MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, उत्तरी एमपी में कोहरा,3 जनवरी से फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
मध्यप्रदेश में साल के पहले ही दिन मौसम ने अलग रंग दिखाया। भीषण सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन प्रदेश के उत्तरी हिस्से को कोहरे ने पूरी तरह जकड़ लिया। 16 जिलों में सुबह से धुंध छाई रही, जबकि 5 जिलों में बादलों की आवाजाही देखी गई। उधर, शहडोल का कल्याणपुर और प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडे इलाकों में शामिल रहे। मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिनों की नहीं है। 3 जनवरी से एक बार फिर ठंड तीखा रूप लेगी। गुरुवार को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में दिनभर बादल छाए रहे। दतिया में हालात ऐसे रहे कि घना कोहरा विजिबिलिटी को घटाकर महज 50 मीटर तक ले आया। इसके अलावा खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह और गुना समेत कई जिलों में कोहरे का असर दर्ज किया गया। आज भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं, हालांकि ठंड की धार फिलहाल उतनी तेज नहीं है। 3 से 5 जनवरी तक अलर्ट, घना कोहरा और बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3, 4 और 5 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों जैसे मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाएगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर भी बढ़ेगा। कोहरे की मार, ट्रेनें घंटों लेट घने कोहरे का असर जनजीवन पर भी साफ दिख रहा है। दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें लगातार देरी से पहुंच रही हैं। कुछ ट्रेनें तो 8 से 10 घंटे तक लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह भी पढ़ें-भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन शुरू, बूथ चलो, गांव चलो अभियान को रफ्तार पचमढ़ी सबसे ठंडा, कल्याणपुर पीछे नहीं नए साल में सबसे ज्यादा ठंड पचमढ़ी में दर्ज की गई, जहां रात का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 6.4 डिग्री रहा। इसके अलावा शिवपुरी, खजुराहो, अमरकंटक, राजगढ़, नौगांव, उमरिया, मंडला, मलाजखंड, टीकमगढ़, दतिया, नरसिंहपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा और इंदौर जैसे शहरों में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें-एमपी में ठंड का डबल अटैक, नवंबर-दिसंबर ने तोड़े रिकॉर्ड, जनवरी में भी राहत के आसार नहीं जनवरी में भी जारी रहेगा सर्दी का सितम इस सीजन में मध्यप्रदेश की सर्दी पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। नवंबर में 84 साल और दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जनवरी में भी हालात कुछ ऐसे ही बने रहेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदेश में माइनस लेवल की ठंड की स्थिति बन चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में शीतलहर, कोल्ड डे और घना कोहरा आम रहेगा।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #WeatherHasChangedInMadhyaPradesh #WithFogInNorthernMp #TheIntenseColdWillReturnFromJanuary3rd #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 07:26 IST
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, उत्तरी एमपी में कोहरा,3 जनवरी से फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #WeatherHasChangedInMadhyaPradesh #WithFogInNorthernMp #TheIntenseColdWillReturnFromJanuary3rd #VaranasiLiveNews
