MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं से और बढ़ेगी ठंड, दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का अनुमान

मध्य प्रदेश में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा और ठिठुरन के चलते लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए। राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी 7 डिग्री के साथ ठंड से जमा रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहा, जहां पारा 6.5 डिग्री तक लुढ़क गया।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से तेज ठंडी हवाएं आने के कारण आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है। कई जिलों में शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है। दिसंबर में कई शहरों में पारा 5 डिग्री के नीचे जाने का अनुमान है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा।

#CityStates #MadhyaPradesh #MpWeather #BhopalWeather #IndoreWeather #WeatherToday #MadhyaPradeshWeather #एमपीमौसम #भोपालमौसम #इंदौरमौसम #आजकामौसम #मध्यप्रदेशमौसम #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं से और बढ़ेगी ठंड, दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का अनुमान #CityStates #MadhyaPradesh #MpWeather #BhopalWeather #IndoreWeather #WeatherToday #MadhyaPradeshWeather #एमपीमौसम #भोपालमौसम #इंदौरमौसम #आजकामौसम #मध्यप्रदेशमौसम #VaranasiLiveNews