Gurugram News: सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा आगे बढ़ने का मौका

महोत्सव को लेकर बोले खिलाड़ी, प्रतिभाओं को आगे लाने का मंच मिल रहासंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। इस महोत्सव में रेवाड़ी, गुरुग्राम और नूंह जिले के खिलाड़ी भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे पूरे आयोजन में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। खिलाड़ियों ने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने को लेकर कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को आगे लाने का मंच देते हैं, बल्कि उन्हें बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करते हैं। आयोजन का स्तर काफी अच्छासांसद खेल महोत्सव में खेलकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां हमें प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। ऐसे आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए, ताकि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकें। - कौशल सिंह, वॉलीबॉल खिलाड़ी यह प्रतियोगिता हमारे लिए बहुत खास है। आयोजन का स्तर काफी अच्छा है और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे हमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की तैयारी में मदद मिलती है। - अंश, हॉकी खिलाड़ी हमारे जिले के खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यहां खेलकर आत्मविश्वास बढ़ा है और आगे और मेहनत करने की प्रेरणा मिली है। - रिषभ, खिलाड़ी हरियाणा ओलंपिक में भी में खेली थी और पदक जीता था। इस बार भी मेरी पूरी कोशिश है कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाएं सामने आएंगी और खिलाड़ियों को पहचान मिलेगी। - पलक, जूडो खिलाड़ी

#MPSportsFestivalIsProvidingAnOpportunityToMoveForward #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा आगे बढ़ने का मौका #MPSportsFestivalIsProvidingAnOpportunityToMoveForward #VaranasiLiveNews