Jagdalpur: सांसद बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा विकास, नगरीय निकाय में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके है। छत्तीसगढ़ के पूरे मेयर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जगदलपुर नगर निगम में भाजपा ने महापौर सीट पर कब्जा कर लिया है। जगदलपुर नगर निगम के 48 में से 30 वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खुशी जाहिर की है। बस्तर सांसद ने कहा कि जनता के विश्वास और प्रदेश के विकास से नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ में विजयश्री हासिल की है, हमारे हाईकमान, कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी पूरी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ चुनाव में जुटे थे, जिसका सार्थक परिणाम भाजपा की प्रचंड जीत के रूप में सामने है, श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व के माध्यम से महतारी वंदन योजना, किसानों को लेकर हितकारी फैसले, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनता के बीच हम सफल हुए हैं, जिसका हमें लाभ लाभ मिला है, छत्तीसगढ़ के 10 मेयर सीट पर भाजपा को पूरे 10 सीट जीताकर जनता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है, यह परिणाम इस बात का साक्षात गवाह है कि छत्तीसगढ़ की जनता पिछले 5 साल के भ्र्ष्टाचार कार्यकाल से तंग आ चुकी थी, नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने जीत का परचम लहराया है। सभी जनप्रतिनिधियों को सांसद ने दी शुभकामनाएं बस्तर संभाग के अनेको क्षेत्रो में भाजपा को जनता ने आशीर्वाद दिया है। ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से अब और छत्तीसगढ़ विकसित होगा, जगदलपुर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे के साथ हम जगदलपुर को अब और भी सशक्त बनाने की ओर मिलकर कार्य करेंगे, बस्तर संभाग के अनेको पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ। आशा करता हूँ की आप सभी के सहयोग से क्षेत्र को तरक्की एवम उन्नति की ओर ले जाने हेतु कार्य करेंगे, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित राज्य के मुखिया विष्णु देव साय व छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव सहित मंत्री केदार कश्यप एवम संगठन के सभी पदाधिकारियों व नेताओ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jagdalpur: सांसद बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा विकास, नगरीय निकाय में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews