MP News: स्मैक के नशे में सलमान खान की मौत, शहर के कई और युवा Smack की गिरफ्त में

शिवपुरी शहर में देहात थाना क्षेत्र के पीएसक्यू लाइन का रहने वाला सलमान खान (17) पुत्र इकवाल खान स्मैक का शौकीन हो चुका था। सोमवार शाम सलमान की तबियत बिगड़ गई थी, परिजन सलमान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां से सलमान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया। सलमान के पिता इकवाल ने बताया, उनका बेटा सलमान गलत संगत में पड़कर स्मैक का नशा करने लगा था। सलमान को कई बार समझाया था कि स्मैक एक दिन उसकी जान लेकर छोड़ेगी, लेकिन सलमान स्मैक की पूरी तरह से गिरफ्त में था। सलमान के दोस्त भी नशे के आदी सलमान के संपर्क में ऐसे लोग थे, जो उसे स्मैक उपलब्ध करा देते थे। फिर वही हुआ जिसका डर उन्हें था। स्मैक ने उसके बेटे की जान ले ली। पिता ने बताया, वह लगातार स्मैक के नशे में गिरफ्त होता जा रहा था। हालात यह हो चुकी थी कि रात में भी स्मैक का नशा करते हुए कई बार पकड़ में आया। कई बार रोकने के बाद भी उसकी लत नहीं छूटी और बढ़ती चली गई। स्मैक का चलन युवाओं में सबसे ज्यादा गौरतलब है, देहात थाना क्षेत्र में स्मैक का चलन युवाओं में सबसे ज्यादा है। अब तक कई वीडियो स्मैकियों के स्मैक लेते हुए जारी हो चुके हैं, जिसमें युवा सहित युवतियां स्मैक का डोज लेते हुए दिखाई दिए हैं। स्मैक के कारण शिवपुरी में मौत का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई युवा स्मैक के नशे के आदी होने के बाद अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन पुलिस स्मैक पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाती नजर आती है। असल में सच्चाई यह है कि अंचल में नशा युवाओं को तेजी से गिरफ्त में ले रहा है। हालात यह है कि चरस, गांजा और स्मैक की सप्लाई सबसे अधिक बढ़ने लगी है।

#CityStates #Shivpuri #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #शिवपुरीन्यूज #स्मैक #स्मैकसेमौत #नशा #नशेकीगिरफ्तमेंयुवा #शिवपुरीशहर #MadhyaPradeshNews #ShivpuriNews #Smack #DeathBySmack #Addiction #YouthUnderDrugs #ShivpuriCity #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: स्मैक के नशे में सलमान खान की मौत, शहर के कई और युवा Smack की गिरफ्त में #CityStates #Shivpuri #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #शिवपुरीन्यूज #स्मैक #स्मैकसेमौत #नशा #नशेकीगिरफ्तमेंयुवा #शिवपुरीशहर #MadhyaPradeshNews #ShivpuriNews #Smack #DeathBySmack #Addiction #YouthUnderDrugs #ShivpuriCity #VaranasiLiveNews