MP News: भोपाल वार्ड-31 की भाजपा पार्षद बृजुला सचान के जाति प्रमाण पर पर सवाल, SDM ने जारी किया नोटिस
भोपाल नगर निगम वार्ड क्रमांक 31 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद बृजुला सचान का जाति प्रमाण को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस संबंध में शिकायत के बाद टीटी नगर की एसडीएम ने पार्षद को नोटिस जारी कर 23 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें-Bhopal News:सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया इस मामले में कोलार निवासी शैलेष सेन ने शिकायत दी थी, जिन्होंने वार्ड-31 से पार्षद पद का चुनाव भी लड़ा था। शैलेश सेन ने आरोप लगाया है कि बृजुला सचान का जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए और उसकी जांच करने की मांग की है। बता दें पार्षद ने कुर्मी जाति के प्रमाण पत्र का उपयोग कर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उनका कहना है कि प्रमाण पत्र की वैधता पर गंभीर संदेह है और इसकी विधिवत जांच की जानी चाहिए। बता दें टीटी नगर एसडीएमकी तरफ से नोटिस जारी किया गया है। ये भी पढ़ें-Bhopal News:आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिला का सिर फोड़ा, स्कूटर में लगाई आग
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MunicipalCorporation #Ward31 #Bjp #Councilor #CasteCertificate #TtNagarSdm #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:49 IST
MP News: भोपाल वार्ड-31 की भाजपा पार्षद बृजुला सचान के जाति प्रमाण पर पर सवाल, SDM ने जारी किया नोटिस #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MunicipalCorporation #Ward31 #Bjp #Councilor #CasteCertificate #TtNagarSdm #VaranasiLiveNews
