MP News: मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 भोपाल में आज, सीएम डॉ. यादव होंगे शामिल

मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 का आयोजन गुरुवार को भोपाल के ताज लेकफ्रंट होटल में किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे और एआई आधारित शासन एवं आर्थिक विकास को लेकर प्रदेश का रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। कॉन्फ्रेंस की थीम “AI-enabled Governance for an eMPowered Bharat” रखी गई है। कॉन्फ्रेंस का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंडिया एआई मिशन के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें आईआईटी इंदौर नॉलेज पार्टनर और आईआईटीआई-दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन प्रदर्शनी भागीदार के रूप में सहयोग करेंगे। ये भी पढ़ें-Indore:17 जनवरी को आएंगे राहुल गांधी, भागीरथपुरा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें इंडिया एआई पवेलियन, मध्यप्रदेश पवेलियन, स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन एरिना और स्टार्टअप प्रतियोगिता शामिल रहेंगी। प्रारंभिक सत्र में अभिषेक सिंह (सीईओ, इंडिया एआई) और सुहास एस. जोशी (निदेशक, आईआईटी इंदौर) संबोधित करेंगे। अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे “एआई फॉर पीपल, प्लेनेट एंड प्रोग्रेस” विषय पर प्रदेश का एआई विजन प्रस्तुत करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पोर्टल्स के शुभारंभ, समझौता ज्ञापनों और नवाचार से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी। ये भी पढ़ें-ऑनर किलिंग!:खेत ले जाकर पिता ने विवाहिता बेटी के सीने पर दाग दी गोली, मां ने पुलिस को दी हत्या की खबर कॉन्फ्रेंस में तीन प्रमुख सत्र आयोजित होंगे, जिनमें टेक्नोलॉजी आधारित शासन, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण में एआई की भूमिका, तथा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और नवाचार पर चर्चा की जाएगी। इनमें डिजिटल इंडिया- भाषिणी, यूआईडीएआई, एनईपीडी विभिन्न राज्य सरकारों और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डिलोट्टी और ईवाई जैसे अग्रणी संगठनों के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही एमपी इनोटेक स्टार्ट-अप पिच कंटेस्ट और उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। ये भी पढ़ें-मणिकर्णिका घाट:देवी अहिल्याबाई प्रतिमा विवाद ने क्यों पकड़ा तूल बनारस से लेकर मालवा तक लोगों में गुस्सा

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AiConference2026 #MpNews #BhopalNews #ArtificialIntelligence #DigitalMp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026 भोपाल में आज, सीएम डॉ. यादव होंगे शामिल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AiConference2026 #MpNews #BhopalNews #ArtificialIntelligence #DigitalMp #VaranasiLiveNews