MP News: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर में शामिल कर लिया गया है। इन अधिकारियों को IPS कैडर अवॉर्ड प्रदान किया गया है। चयन प्रक्रिया वर्ष 2024 के रिक्त पदों पर विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के माध्यम से पूरी की गई। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ये भी पढ़ें-MP SIR :कांग्रेस का आरोप जितने वोट कटे उससे भी कम अंतर से हारे विधानसभा चुनाव भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल किए गए अधिकारियों में विक्रांत मुरब (1997 बैच), सुरेंद्र कुमार जैन (1998 बैच), आशीष खरे (1998 बैच) और राजेश रघुवंशी (1998 बैच) शामिल हैं। नियमों के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को एक वर्ष की परिवीक्षा (प्रोबेशन) अवधि में रखा जाएगा। ये भी पढ़ें-Bhopal News:भोपाल के अयोध्या बायपास पर पेड़ कटाई पर NGT सख्त, 8 जनवरी तक लगाई रोक, सड़क निर्माण चलता रहेगा जानकारी के मुताबिक, IPS पदोन्नति को लेकर नवंबर माह में DPC की अंतिम बैठक आयोजित की गई थी। इससे पहले सितंबर में प्रस्तावित बैठक प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दी गई थी। DPC बैठक में 1997–98 बैच के कुल 15 अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर सीताराम ससत्या और अमृत मीणा के नाम थे, लेकिन सीताराम ससत्या का मामला विभागीय जांच और अमृत मीणा का मामला जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आपत्ति के कारण लंबित रह गया।

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Ips #Sps #MinistryOfHomeAffairs #PoliceService #Dpc #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड, केंद्र ने जारी की अधिसूचना #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Ips #Sps #MinistryOfHomeAffairs #PoliceService #Dpc #VaranasiLiveNews