MP News: सीएम डॉ.यादव बोले-एमपी में वस्त्र उद्योग को रोजगार आधारित विकास में दी सर्वोच्च प्राथमिकता
गुवाहाटी में आयोजित वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास का मजबूत आधार मानते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए आधुनिक विकास और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश के धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इस पार्क में टेक्सटाइल उद्योगों का एकीकृत विकास होगा, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से भारत को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के संकल्प को मजबूती मिलेगी। सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। धार में बन रहे पीएम मित्र पार्क का जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सेक्टर देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया, नगर निगम अलर्ट संस्कृति, संसाधन में एमपी अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश संस्कृति, संसाधन और विरासत के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में है। महेश्वरी और चंदेरी साड़ी जैसी पारंपरिक हस्तकला को राज्य सरकार लगातार प्रोत्साहित कर रही है। नर्मदापुरम क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले मलबरी रेशम और ऑर्गेनिक कॉटन के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। टेक्सटाइल मिल, हैंडलूम और स्पिंडल्स से बड़ी संख्या में महिलाओं को जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ये भी पढ़ें-Bhopal News:ऑटो के इंतजार में खड़ी महिला से लूट, मोबाइल फोन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने पकड़ा टेक्सटाइल सेक्टर में 15 वर्ष में 25 हजार करोड़ का निवेश उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन में बीते 15 वर्षों में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। आने वाले समय में इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मध्यप्रदेश ऑर्गेनिक कॉटन, मैनमेड फाइबर और टेक्निकल टेक्सटाइल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, खासकर जनजातीय बहुल क्षेत्रों में इस सेक्टर को विस्तार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जुलाई 2026 में होने वाले राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में मध्यप्रदेश को पार्टनर राज्य बनाने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने केंद्रीय वस्त्र मंत्री से आग्रह किया कि अगला राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाए। ये भी पढ़ें-Bhopal News:गोमांस निकला जब्त किया गया 26 टन मांस, हिंदू संगठनों ने नगर निगम और स्लॉटर हाउस पर उठाए सवाल वस्त्र उद्योग से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते देश के टेक्सटाइल निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पीएम मित्र पार्कों के माध्यम से देश में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों और अधिकारियों ने भाग लिया तथा वस्त्र उद्योग से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यह सम्मेलन देश के वस्त्र उद्योग के समग्र विकास, निवेश, रोजगार, नवाचार और निर्यात को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #CmMohanYadav #TextileIndustry #PmMitraPark #NationalTextileConference #Employment #Guwahati #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:26 IST
MP News: सीएम डॉ.यादव बोले-एमपी में वस्त्र उद्योग को रोजगार आधारित विकास में दी सर्वोच्च प्राथमिकता #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #CmMohanYadav #TextileIndustry #PmMitraPark #NationalTextileConference #Employment #Guwahati #VaranasiLiveNews
