MP News: श्रमिक परिवारों को बड़ा सहारा, आज CM एक क्लिक में 160 करोड़ की देंगे सहायता राशि, होगी कैबिनेट बैठक

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के लिए आज राहत भरा दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज संबल योजना के तहत एक क्लिक में 160 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। यह राशि 7,227 प्रकरणों में वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे भोपाल के वल्लभ भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।इससे पहले सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। सामाजिक सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था है। योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये, स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये और आंशिक स्थायी अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसके अलावा अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाती है। महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपये दिए जाते हैं, जबकि श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा का पूरा शिक्षण शुल्क राज्य सरकार वहन करती है। होगी कैबिनेट बैठक इससे पहले आज सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर अहम फैसले लिए जाने की संभावना है, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।

#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #BigReliefForWorkingFamilies #CmToProvideRs160CroreInAssistanceWithASi #CabinetMeetingAlsoScheduled #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 08:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: श्रमिक परिवारों को बड़ा सहारा, आज CM एक क्लिक में 160 करोड़ की देंगे सहायता राशि, होगी कैबिनेट बैठक #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #BigReliefForWorkingFamilies #CmToProvideRs160CroreInAssistanceWithASi #CabinetMeetingAlsoScheduled #VaranasiLiveNews