MP News: खेल और सहकारिता में बड़ी छलांग, मंत्री सारंग बोले- मध्य प्रदेश ही बनेगा देश का स्पोर्ट्स हब
मध्य प्रदेश में खेल, युवा कल्याण और सहकारिता के क्षेत्र में बीते दो वर्षों के कामकाज का लेखा जोखा मंत्री विश्वास सारंग ने रखा। अपेक्स बैंक समन्वय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को नई पहचान दिलाई है। वर्ष 2024-25 में खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 57 और राष्ट्रीय स्तर पर 391 पदक अर्जित किए। ये भी पढ़ें-MP SIR :कांग्रेस का आरोप जितने वोट कटे उससे भी कम अंतर से हारे विधानसभा चुनाव खेलो इंडिया यूथ गेम्स और 38वें नेशनल गेम्स में भी मध्यप्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल रहा। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की कांस्य विजेता भारतीय टीम में प्रदेश के तीन खिलाड़ियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए करोड़ों रुपये की सम्मान राशि दी गई है। ओलंपिक और एशियन गेम्स पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी बनाने का प्रावधान किया जा रहा है। महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई। ये भी पढ़ें-Bhopal News:भोपाल के अयोध्या बायपास पर पेड़ कटाई पर NGT सख्त, 8 जनवरी तक लगाई रोक, सड़क निर्माण चलता रहेगा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2047 तक मध्यप्रदेश को देश का प्रमुख स्पोर्ट्स हब बनाने का लक्ष्य है। भोपाल में लगभग 985 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक खेल परिसर विकसित किए जाएंगे।सहकारिता क्षेत्र पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि शून्य प्रतिशत ब्याज फसल ऋण योजना के तहत 34 लाख से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण दिया गया। नई पैक्स, दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। CPPP मॉडल, ई-PACS, डेयरी विकास और IBPS के माध्यम से भर्ती जैसे नवाचारों से रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि खेल और सहकारिता के समन्वित विकास से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और मध्य प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Sports #YouthWelfare #Cooperatives #KheloIndia #CropLoans #SportsHub #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 20:49 IST
MP News: खेल और सहकारिता में बड़ी छलांग, मंत्री सारंग बोले- मध्य प्रदेश ही बनेगा देश का स्पोर्ट्स हब #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Sports #YouthWelfare #Cooperatives #KheloIndia #CropLoans #SportsHub #VaranasiLiveNews
