MP: 68 करोड़ ई-मेल-पासवर्ड लीक! एमपी स्टेट साइबर सेल की चेतावनी, तुरंत रीसेट करें पासवर्ड; एडवाइजरी जारी
देशभर के करीब 68 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के ई-मेल और उसके पासवर्ड लीक होने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश राज्य साइबर सेल भी सतर्क हो गया है। साथ ही कई जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं I एमपी स्टेट साइबर सेल ने एक गाइडलाइन जारी कर कहा है कि ई-मेल के उपभोक्ता अपने पासवर्ड को रीसेट कर लें। यह एडवाइजरी इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि जिन 68 करोड़ई-मेल के पासवर्ड लीक होने की बात देशभर में कही जा रही है, उसमें कई करोड़ ई-मेल मध्यप्रदेश के लोगों के भी हो सकते हैं। ई-मेल हैक कर अन्य अकाउंट्स तक पहुंच जाएंगे साइबर सेल की एडवाइजरी में कहा गया है कि ई-मेल का अकाउंट हैक कर साइबर जालसाज सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट्स जैसे इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य एप्स तक भी पहुंच सकते हैं। इससे बचने के लिए आप पासवर्ड को तुरंत रीसेट करें। समय रहते पासवर्ड बदलना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करना और अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग पासवर्ड रखना सबसे प्रभावी बचाव है। एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रत्येक वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। संदिग्ध ईमेल, एसएमएस, लिंक पर क्लिक न करें। अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन न करें। एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के न रखें। संदिग्ध ई-मेल, लिंक पर क्लिक करने से बचें। साइबर फ्रॉड की स्थिति में आप साइबर हेल्प लाइन पर संपर्क करें। पढे़ं:बिना डॉक्टर-बिना टेक्नीशियन चल रही जांच, मरीजों की जान खतरे में; पन्ना में स्वास्थ्य से खिलवाड़ साइबर ठग नए-नए पैंतरे से कर रहे ठगी साइबर ठग नए-नए पैतरे आजमा कर फ्रॉड कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, लोन एप फ्रॉड, वित्तीय फ्रॉड की वारदातें बढ़ रही है। साइबर अपराधियों के टारगेट में सबसे अधिक वृद्धजन हैं। दस्तावेजों को अपडेट करने, गिफ्ट, लिंक के जरिए भी जालसाजी कर ठग डाटा चुराकर खाते खाली कर रहे हैं। इसके अलावा शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच, ऑनलाइन ट्रेडिंग, घर बैठे जॉब, ऑनलाइन पार्सल, मोबाइल हैक करने के साथ भी ठगी की वारदातें हो रही हैं। कई तो ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें बिना ओटीपी पूछे ही खाते से रकम निकाल ली गई है।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpCyberCellWarning #MpNews #MpEmailPasswordLeakIndia #MpCyberAdvisory #PasswordResetAlert #MpDataLeakNews #EmailHackAlert #MadhyaPradeshCyberCell #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:11 IST
MP: 68 करोड़ ई-मेल-पासवर्ड लीक! एमपी स्टेट साइबर सेल की चेतावनी, तुरंत रीसेट करें पासवर्ड; एडवाइजरी जारी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpCyberCellWarning #MpNews #MpEmailPasswordLeakIndia #MpCyberAdvisory #PasswordResetAlert #MpDataLeakNews #EmailHackAlert #MadhyaPradeshCyberCell #VaranasiLiveNews
