MP News: 25 महिला विभूतियों को मिलेगा ऊर्जस्विता सम्मान , 7 जनवरी को भोपाल में भव्य समारोह
महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस वर्ष भी ऊर्जस्विता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह बुधवार, 7 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), भोपाल के सभागार में आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह में शिक्षा, प्रशासन, समाज सेवा, स्वास्थ्य, मीडिया, राजनीति, संस्कृति, खेल और उद्यमिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 25 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया अध्यक्षता करेंगी, जबकि पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल की महापौर मालती राय, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी परांजपे और आईएचएम के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ये भी पढ़ें-MP:इंदौर में अचानक बड़ी बैठक, मंत्री विजयवर्गीय ने सभी विधायकों व अधिकारियों से की चर्चा; किसने बढ़ाई टेंशन इस अवसर पर मध्यप्रदेश की सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयश्री कियावत को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से आयोजित हो रहे ऊर्जस्विता सम्मान को समाज में व्यापक सराहना मिल रही है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से ज्यूरी द्वारा 25 महिला विभूतियों का चयन किया गया।संस्था के सचिव एवं सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी डॉ. ए.के. भट्टाचार्य ने बताया कि ऊर्जस्विता सम्मान का उद्देश्य समाज को सकारात्मक दिशा देने वाली प्रेरणादायक महिलाओं को मंच देना है। उन्होंने बताया कि अनुनय संस्था पिछले 15 वर्षों से गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए कार्य कर रही है। अब तक संस्था के सेतु सेंटरों के माध्यम से लगभग एक हजार बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा चुका है, वहीं शाजापुर जिले में एक स्कूल के डिजिटलीकरण में भी संस्था ने योगदान दिया है। इस समारोह में देश और विदेश से चयनित महिला विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। ये भी पढ़ें-Indore News:सावधान! इंदौर में मिले 'मौत के बैक्टीरिया', कितने खतरनाक आप भी चौंक जाएंगे इन महिला विभूतियों का होगा सम्मानः स्विट्जरलैंड से इजाबेल (इकोटूरिज्म), इंदौर से डॉ. सीमा अलावा (प्रशासनिक सेवा), उज्जैन से महामंडलेश्वर देवी मां शिवांगी नंद गिरी जी (अध्यात्म), उत्तराखंड से अनुपमा जोशी (डिफेंस सर्विसेस), नीतू शर्मा (सामाजिक नेतृत्व), नर्मदापुरम से डॉ. स्मिता रिछारिया (लेखक), यूके से सोफी हार्टमैन (कम्युनिटी डेवलपमेंट), ग्वालियर से डॉ. महिमा तारे (महिला सशक्तिकरण), छत्तीसगढ़ से तान्या मरावी (आदिवासी कला) और दीप्ति ओग्रे (जनजातीय संस्कृति एवं उद्यमिता), शाजापुर से अनुज्ञा शर्मा (स्पोर्ट्स), भोपाल से डॉली शर्मा (समाज सेवा), प्रीति शर्मा जैन (प्रिंट मीडिया), डॉ. प्रिया सिंह कुशवाह (स्वास्थ्य सेवा), गुंजन चौकसे (राजनीति), विनीता सिंह तोमर (समाज सेवा), जया शर्मा (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), मुद्रा केसवानी (इन्फ्लुएंसर), तरु सक्सेना (आतिथ्य शिक्षा), अविशी श्रीवास्तव (शिक्षा और प्रशिक्षण), डॉ. मनेन्द्र कटियार (लोक स्वास्थ्य), डॉ. राखी माहेश्वरी (स्वास्थ्य सेवा प्रशासन), दिल्ली से नमिता छेत्री (सामाजिक उद्यमिता), छतरपुर से डॉ. श्वेता गर्ग (सामुदायिक विकास)। ये भी पढ़ें-Bhopal News:अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, सीपीआर देते हुए नर्स का वीडियो वायरल; जानें क्या है पूरा मामला
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #UrjasvitaAward #Women'sAward #Women'sEmpowerment #MpNews #AnunayFoundation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:30 IST
MP News: 25 महिला विभूतियों को मिलेगा ऊर्जस्विता सम्मान , 7 जनवरी को भोपाल में भव्य समारोह #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #UrjasvitaAward #Women'sAward #Women'sEmpowerment #MpNews #AnunayFoundation #VaranasiLiveNews
