UP: 'बिहार में एसआईआर से काटे गए वोट', सांसद डिंपल यादव बोलीं- यूपी में अपराध पर सरकार का अंकुश नहीं

मैनपुरी के करहल में सपा सांसद डिंपल यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार पर कहा कि चुनाव से ठीक पहले रणनीति के तहत भाजपा एसआईआर लेकर आई। इसके तहत तमाम वोट काट दिए गए। सपा सांसद सोमवार को करहल में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा को साफ करने की बात भी करते हैं, लेकिन बनारस में गंगा की स्थिति देख लें। गंगा नदी और घाटों की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि किसान खाद के लिए परेशान है। समितियों पर खाद नहीं है। बाजार में दुकानों पर खाद की कालाबाजारी हो रही है। खेतों में फसलों को गोवंश नष्ट कर रहे हैं। गोवंश की बेहतर हालत के सरकार के दावे हवा-हवाई हैं। मंडियों में किसानों को धान की उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। तौल के नाम पर कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर सरकार का अंकुश नहीं है।महिला संबंधी अपराध कम नहीं हो रहे है। सपा विधायक करहल तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री सुभाषचंद्र यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव मौजूद रहे।

#CityStates #Mainpuri #MpDimpleYadav #SirVoterList #BiharElectionResult #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'बिहार में एसआईआर से काटे गए वोट', सांसद डिंपल यादव बोलीं- यूपी में अपराध पर सरकार का अंकुश नहीं #CityStates #Mainpuri #MpDimpleYadav #SirVoterList #BiharElectionResult #VaranasiLiveNews