Chandigarh-Haryana News: दिल्ली आवास पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन मनाया
चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन मनाने उनके दिल्ली स्थित आवास पर केक और मिठाइयों के साथ कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। इनमें कांग्रेस के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक आदि शामिल रहे।हुड्डा ने सभी का आभार जताया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी कार्यकर्ताओं ने हुड्डा का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, भंडारे आयोजित किए और गरीबों में राशन व फल वितरित किए। सांसद हुड्डा ने कहा कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते रहेंगे।
#MPDeependerHooda'sBirthdayCelebratedAtDelhiResidence #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:40 IST
Chandigarh-Haryana News: दिल्ली आवास पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन मनाया #MPDeependerHooda'sBirthdayCelebratedAtDelhiResidence #VaranasiLiveNews
