UP: सांसद चाहर की 24 घंटे की जन चौपाल...इन समस्याओं का होगा समाधान, 13 जनवरी से होगी शुरू
आगरा में बिजली समस्याओं को दूर कराने के लिए सांसद राजकुमार चाहर 13 जनवरी से 24 घंटे की जन चौपाल लगाएंगे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी कार्यालय पर लगने वाली चौपाल में फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराया जाएगा। सांसद ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए यह पहल की गई है। 13 जनवरी को जनचौपाल सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो पूरे 24 घंटे तक चलेगी। 13 से 14 जनवरी को सुबह 11 बजे तक इस जनचौपाल में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर समेत उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। अधिकारी किसानों और विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं का निदान कराएंगे। बिजली चोरी के मामलों में तत्काल एफआईआर कराई जा रही है, जबकि एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। इसमें बकाया बिल का निदान हो सकता है। सांसद ने उपभोक्ताओं से बिजली की समस्याओं को लेकर आने की अपील की है। कहा कि वे खुद 24 घंटे तक जनचौपाल में बैठेंगे।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #FatehpurSikri #Mp #RajkumarChahar #MpChahar #UpNews #फतेहपुरसीकरी #सांसद #राजकुमारचाहर #सांसदचाहर #यूपीन्यूज #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:25 IST
UP: सांसद चाहर की 24 घंटे की जन चौपाल...इन समस्याओं का होगा समाधान, 13 जनवरी से होगी शुरू #CityStates #Agra #UttarPradesh #FatehpurSikri #Mp #RajkumarChahar #MpChahar #UpNews #फतेहपुरसीकरी #सांसद #राजकुमारचाहर #सांसदचाहर #यूपीन्यूज #VaranasiLiveNews
