Chandigarh News: सांसद औजला ने मलेशिया से डिपोर्ट हुए युवकों से की मुलाकात, अमानवीय व्यवहार की निंदा
अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला सोमवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मलेशिया से डिपोर्ट होकर लौटे भारतीय युवाओं से मिले और उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर गहरी चिंता जताई। औजला ने बताया कि ये युवा टूरिस्ट और रोजगार वीजा पर मलेशिया गए थे। वहां एयरपोर्ट और सरकारी अधिकारियों ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। कुछ युवाओं ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की भी शिकायत की। उन्होंने विशेष रूप से पंजाबी समुदाय को निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की।सांसद औजला ने कहा कि यह मामला भारत के नागरिकों की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलकर इस गंभीर मामले से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास से भी तत्काल बातचीत की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक के साथ ऐसा व्यवहार न हो। औजला ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। संवाद
#MPAujlaMetWithTheYouthsDeportedFromMalaysiaAndCondemnedTheInhumaneTreatmentTheyReceived. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:35 IST
Chandigarh News: सांसद औजला ने मलेशिया से डिपोर्ट हुए युवकों से की मुलाकात, अमानवीय व्यवहार की निंदा #MPAujlaMetWithTheYouthsDeportedFromMalaysiaAndCondemnedTheInhumaneTreatmentTheyReceived. #VaranasiLiveNews
