Firozabad News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

- थाना रामगढ़ क्षेत्र में चनौरा स्थित सिक्सलेन हाईवे पर हुआ हादसा संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में चनौरा के पास सिक्सलेन हाईवे पर एक बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और ट्रक कब्जे में लिया। वहीं, मृतक के परिजन में कोहराम मच गया।नगला वीरी थाना शकरौली, एटा निवासी सुनील कुमार (32) मंडी समिति सिरसागंज में नौकरी करता था। वह छह भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। मां मालती देवी की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर वह बुधवार सुबह बाइक से घर के लिए निकला था। हाईवे पर चनौरा पुल के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इंस्पेक्टर रामगढ़ संजीव दुबे ने बताया कि पुलिस ने युवक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी। मृतक के भाई पूरन सिंह ने बताया कि सुनील के परिवार में तीन बेटियां है। इंस्पेक्टर के अनुसार ट्रक को पकड़ लिया गया है। वहीं, चालक की तलाश की जा रही है।

#MotocyclistDiedAfterHittingATruck #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत #MotocyclistDiedAfterHittingATruck #VaranasiLiveNews