बुलंदशहर: नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंक गई कलयुगी मां, मासूम की किलकारी सुन राह चलते दंपति ने उठाया

बुलंदशहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंककर चली गई। मासूम की किलकारी सुनकर वहां से गुजर रहे दंपति ने उसकी जान बचाई। सुबह तड़के बारादरी निवासी गब्बर और उनकी पत्नी साबरा पॉटरी में मजदूरी के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों खुर्जा के पॉटरी सेंटर एरिया में स्थित पानी की टंकी के पास से गुजरे, उन्हें कूड़े के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। दंपति ने तुरंत कूड़े से नवजात को बाहर निकाला और बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को स्वस्थ बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नवजात को फेंकने वाली महिला की तलाश की जा रही है।

#CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #UpBulandshahrNewsToday #BulandshahrPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर: नवजात शिशु को कचरे के ढेर में फेंक गई कलयुगी मां, मासूम की किलकारी सुन राह चलते दंपति ने उठाया #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrNews #UpBulandshahrNewsToday #BulandshahrPolice #VaranasiLiveNews