Dehradun News: तीन मिनट में उड़ाए साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुपये
- आरटीओ चालान के फर्जी लिंक पर क्लिक करना पड़ा भारी- नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीमाई सिटी रिपोर्टर देहरादून। मोबाइल पर आए आरटीओ चालान के लिंक पर क्लिक करना एक शख्स को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते में सेंध लगाकर महज तीन मिनट के भीतर तीन लाख 68 हजार से ज्यादा रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि वारदात डिफेंस कॉलोनी के केदारपुरम निवासी सुबोध रावत के साथ हुई। उनके मोबाइल पर 27 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से आरटीओ चालान का लिंक आया था। लिंक क्लिक होते ही उनके खाते से रुपयों की निकासी शुरू हो गई। ठगों ने तीन मिनट के भीतर 1.59 लाख, 97 हजार, 88 हजार और 22 हजार रुपये के चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन किए। पुलिस ट्रांजेक्शन आईडी और मोबाइल नंबर के जरिये आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।
#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:25 IST
Dehradun News: तीन मिनट में उड़ाए साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुपये #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
