Ratlam News: SIR के तहत जिले में 49 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे, रतलाम सिटी में सबसे अधिक कटौती

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बुधवार को रतलाम जिले की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। प्रारूप प्रकाशन के बाद सामने आए आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 49 हजार 208 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 20,503 मतदाताओं के नाम रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र से कटे हैं, जबकि सबसे कम 5,952 मतदाताओं के नाम रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह की अध्यक्षता में इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई। जारी आंकड़ों के अनुसार सैलाना विधानसभा क्षेत्र से 8,579, जावरा से 7,491 और आलोट विधानसभा क्षेत्र से 6,683 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार मतदाताओं के नाम हटने के मुख्य कारण एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरण, मतदाता की मृत्यु, तबादला और दोहरे नाम पाए जाना है। ये भी पढ़ें:Indore News:जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन, शासकीय स्कूलों में दी स्वच्छ पानी की सुविधा ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद अब मतदाता दावा और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार दावा-आपत्ति 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत की जा सकेगी, जबकि सुनवाई और निराकरण की प्रक्रिया 14 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 बीएलओ के माध्यम से लगातार स्वीकार किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम नो-मैपिंग श्रेणी में हैं, उन्हें नोटिस जारी कर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा की गई है। साथ ही इनकी जानकारी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी साप्ताहिक रूप से दी जा रही है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेश के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी और उसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के समक्ष अपील की जा सकती है। एसआईआर से पहले जिले में कुल 11 लाख 24 हजार 35 मतदाता दर्ज थे, जो प्रारूप प्रकाशन के बाद घटकर 10 लाख 74 हजार 825 रह गए हैं। हालांकि मतदाताओं की संख्या घटी है, लेकिन मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले जहां जिले में 1,297 मतदान केंद्र थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1,399 हो गई है।

#CityStates #MadhyaPradesh #Ratlam #SirCampaign #ElectoralRoll #VoterList #Collector #DistrictElectionOfficer #DraftVoterList #SailanaAssembly #RatlamCity #RatlamRural #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ratlam News: SIR के तहत जिले में 49 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे, रतलाम सिटी में सबसे अधिक कटौती #CityStates #MadhyaPradesh #Ratlam #SirCampaign #ElectoralRoll #VoterList #Collector #DistrictElectionOfficer #DraftVoterList #SailanaAssembly #RatlamCity #RatlamRural #VaranasiLiveNews