Delhi: सुगम यातायात के लिए 20 हजार से अधिक चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 226 लोगों पर कार्रवाई
नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाए। यातायात पुलिस ने सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ और हादसों को रोकने के लिए मुस्तैदी बढ़ा दी है। साल के आखिरी दिनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग तेज कर दिया है। अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 226 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान के पहले ही दिन करीब 20 हजार से ज्यादा चालान काटे हैं। यातायात की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 226, तेज रफ्तार में 13,833 ई-चालान, रेड लाइट जंपिंग के 5,394, बिना हेलमेट के 2,194, गलत दिशा में वाहन चलाने के 1,941 और दो पहिए वाहन पर ओवर लोडिंग के 266 चालान काटे हैं। इसके अलावा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और काली फिल्मों के प्रयोग पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। साल के आखिरी दिनों में पुलिस ने शुरू किया अभियान यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। इसे देखते हुए कनॉट प्लेस, महरौली, हौज खास और साउथ दिल्ली जैसे पार्टी हॉटस्पॉट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। चौराहों पर लगे आधुनिक ब्रीथ एनालाइजर से हर संदिग्ध चालक की जांच की जा रही है। पीसीआर और जिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रात भर गश्त की जा रही है। पुलिस की अपील जिम्मेदारी से मनाएं जश्न दिल्ली यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वह जश्न के दौरान यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने सुझाव दिया है कि यदि आप शराब का सेवन करते हैं, तो खुद गाड़ी चलाने के बजाय टैक्सी, सार्वजनिक परिवहन या किसी बिना शराब पिए दोस्त की मदद ले। हो सके, तो जश्न के दौरान शराब का सेवन न करें।
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 04:35 IST
Delhi: सुगम यातायात के लिए 20 हजार से अधिक चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 226 लोगों पर कार्रवाई #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews
