Kullu News: विस घेराव में शामिल होंगे 2000 से अधिक कार्यकर्ता

प्रदेश में चरमरा गई है कानून व्यवस्था : अमित सूदसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिला भाजपा ने 27 मार्च को शिमला में होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर कमर कस ली है। जिले से लगभग 2,000 से अधिक कार्यकर्ता शिमला पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने कहा कि पिछले दो वर्षों से पूरे प्रदेश में सरकारी संरक्षण में खनन, चिट्टा और अन्य माफिया फल-फूल रहे हैं और सरकार आंखें मूंदे देख रही है। आए दिन खुलेआम हो रही गोलीबारी से प्रदेश की जनता में भय का माहौल बना हुआ है। मात्र 50 दिन में 16 से अधिक हत्याओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक ओर जहां हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन ने हर वर्ग की कमर को तोड़ कर रख दी है। कांग्रेस सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग में रोष है। 27 मार्च को सरकार के खिलाफ शिमला में विधानसभा का घेराव कर कांग्रेस के नेताओं को उचित जवाब दिया जाएगा।

#MoreThan2000WorkersWillParticipateInVidhansabhaSiege #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विस घेराव में शामिल होंगे 2000 से अधिक कार्यकर्ता #MoreThan2000WorkersWillParticipateInVidhansabhaSiege #VaranasiLiveNews