Panipat News: दो जगहों पर आग बुझाने के लिए 20 से अधिक गाड़ी लगाईं

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। जाटल रोड न्यू मॉडल कॉलोनी में फैक्टरी और बरसत रोड पर कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से दमकल विभाग के हाथपांव फूल गए। विभाग के आग बुझाने के इंतजाम भी कम पड़ गए। इसके बाद सोनीपत और करनाल से भी दमकल विभाग की टीमों को बुलाया गया। लेकिन गाड़ियों में पानी की सप्लाई के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानीपत दमकल विभाग के पास 12 गाड़ी हैं। रविवार को जाटल रोड पर आग लगने पर तुरंत तीन गाड़ी वहां भेज दी गईं लेकिन तीन गाड़ियों से आग पर असर नहीं हुआ। इसके बाद पांच अन्य गाड़ी भेजी गईं और खाली गाड़ी पानी लेने के लिए चली गई। उसी समय बरसत रोड पर भी भीषण आग लगने की सूचना मिली। तीन गाड़ियों को वहां पर भेजा गया। गाड़ी की संख्या कम पढ़ने पर सोनीपत से दो, करनाल से तीन और बुलाई गईं। इसके साथ रिफाइनरी, एनएफएल और थर्मल से भी एक-एक गाड़ी मंगवाई गई। आग पर काबू पाने के लिए 70 से अधिक गाड़ी पानी खर्च हुआ। सभी गाड़ियों ने तीन से चार चक्कर लगाए।

#MoreThan20VehiclesWereDeployedToExtinguishFiresAtTwoLocations #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दो जगहों पर आग बुझाने के लिए 20 से अधिक गाड़ी लगाईं #MoreThan20VehiclesWereDeployedToExtinguishFiresAtTwoLocations #VaranasiLiveNews