Meerut News: शताब्दी वर्ष में मेरठ महानगर में होंगे 150 से अधिक हिंदू सम्मेलन
मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में 11 जनवरी से हिंदू सम्मेलन शुरू हो गए हैं। मेरठ पूर्वी और पश्चिमी महानगर की 232 बस्तियों में 150 से अधिक हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मेरठ महानगर में हिंदू सम्मेलन की शुरूआत हो गई है। 2025 में विजयदशमी से आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम शुरू हुए हैं। ये कार्यक्रम 2026 में विजयदशमी तक चलेंगे। अभी तक आरएसएस के स्वयंसेवकों के पथ संचलन का आयोजन किया गया है। एक से 30 नवंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने प्रत्येक परिवार में जाकर संघ गाथा नाम की पुस्तिका का वितरण किया। अब मेरठ प्रांत के तहत 11 जनवरी से 16 फरवरी तक हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। ये हिंदू सम्मेलन बस्ती स्तर पर किए जा रहे हैं। सम्मेलनों में वक्ता के रूप में साधु-संन्यासियों व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। संवाद
#Hindu #Meerut #Conference #Sangh #Centenary #Year #11 #January #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:15 IST
Meerut News: शताब्दी वर्ष में मेरठ महानगर में होंगे 150 से अधिक हिंदू सम्मेलन #Hindu #Meerut #Conference #Sangh #Centenary #Year #11 #January #VaranasiLiveNews
