ट्रेन में कारोबारी से मारपीट: रायबरेली के सतीश ने आसिम हुसैन पर बरसाईं थीं बेल्टें, वायरल वीडियो से हुई पहचान

पद्मावत एक्सप्रेस में कारोबारी आसिम हुसैन पर रायबरेली के सतीश ने बेल्टें बरसाईं थीं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से आरोपी की पहचान कर ली है। रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। शुक्रवार रात पीरजादा निवासी पीतल कारोबारी आसिम हुसैन ने जीआरपी थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने के आरोप लगाए थे। सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो की जांच कराई। जांच में सामने आया है कि ट्रेन में कारोबारी के साथ मारपीट करने वालों में शामिल रहा सतीश रायबरेली निवासी है। उसका साथी सूरज प्रतापगढ़ का रहने वाला है। घटना के समय दोनों दिल्ली से लौट रहे थे। बृहस्पतिवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को बरेली में जीआरपी ने ट्रेन से उतार लिया था। यहां दोनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों को उनके अधिवक्ता की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। बरेली से दोनों अपने घर चले गए थे। इसके बाद ही कारोबारी ने मुरादाबाद जीआरपी थाने में तहरीर दी थी। जिसपर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की फिर से तलाश शुरू कर दी गई।

#CityStates #Moradabad #MoradabadCrimeNews #UpCrimeNews #UpPolice #MoradabadPolice #AsimHussainMoradabad #आसिमहुसैन #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ट्रेन में कारोबारी से मारपीट: रायबरेली के सतीश ने आसिम हुसैन पर बरसाईं थीं बेल्टें, वायरल वीडियो से हुई पहचान #CityStates #Moradabad #MoradabadCrimeNews #UpCrimeNews #UpPolice #MoradabadPolice #AsimHussainMoradabad #आसिमहुसैन #VaranasiLiveNews