Moradabad: 12 साल पहले हादसे में गई बेटे की जान, अब पिता की भी माैत, ट्रैक्टर ट्र्राॅली ने बाइक को मारी टक्कर
डींगरपुर पाकबड़ा रोड पर अज्ञात गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में फर्मकर्मी अख्तर अली (58 की मौत हो गई जबकि उनका बेटा मोहम्मद शाहिद (25) गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुंदरकी नगर से सटे ग्राम तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा निवासी फर्मकर्मी अख्तर अली अपने बेटे मोहम्मद शाहिद के साथ एसईजेड रतनपुर कला में स्थित एक निर्यात फर्म में काम करते थे। बताते है कि शुक्रवार की शाम पांच बजे फर्म से दोनों पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने घर को लौट रहे थे। जब इनकी बाइक डींगरपुर में पाकबड़ा रोड सटी हबीबी दरगाह के सामने गुजर रही थी तभी अज्ञात गन्ने भरी ट्रैक्टर ट्र्राॅली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से आ रही कार ने भी टक्कर मारी है। इस भीषण हादसे में दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल अवस्था में सड़क पर गिर गए। शाहिद ने साहस जुटाते हुए हादसे की बाबत घर पर राहगीर के मोबाइल से फोन किया तब परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो आनन फानन में घायल अख्तर अली को लेकर कुंदरकी सीएचसी में आए तो यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया और उनके बेटे को टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भागने में सफल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मैनाठेर पुलिस ने सीएचसी आई और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में पीड़ित परिवार गम से बेहाल हो गया है जिनको सगे सम्बंधी और रिश्तेदार ढांढ्स बंधा रहे हैं।
#CityStates #Moradabad #UttarPradesh #AkhtarAliDeath #RoadAccident #MoradabadPolice #MoradabadNews #AccidentInMoradabad #MoradabadUpdates #UpRoadAccident #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:07 IST
Moradabad: 12 साल पहले हादसे में गई बेटे की जान, अब पिता की भी माैत, ट्रैक्टर ट्र्राॅली ने बाइक को मारी टक्कर #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #AkhtarAliDeath #RoadAccident #MoradabadPolice #MoradabadNews #AccidentInMoradabad #MoradabadUpdates #UpRoadAccident #VaranasiLiveNews
