Moong Dal Pakode Recipe: चीला नहीं, मूंग दाल से तैयार करें स्वादिष्ट पकौड़े

Try Instant Moong Dal Ke Pakode Recipe At Home:अगर आपको चीला खाना पसंद नहीं है या आप रोज-रोज एक ही तरह के स्नैक्स खाकर बोर हो गए हैं, तो मूंग दाल के कुरकुरे पकौड़े आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन्हें कई जगह मंगोड़े के नाम से भी जाना जाता है और खास बात ये है कि ये हर मौसम और हर मौके पर स्वाद का पूरा मज़ा दे देते हैं। बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मुलायम, ये पकौड़े चाय के साथ जब सर्दी के मौसम में परोसे जाएंगे तो इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा। मूंग दाल के पकौड़े हेल्दी और हल्के भी होते हैं, इसलिए इन्हें बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई खुशी से खा लेता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें बनाना बेहद आसान है और सिर्फ कुछ बेसिक सामग्री में यह झटपट तैयार हो जाते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको मूंग दाल के पकौड़ों की आसान रेसिपी, जिसे एक बार बनाने के बाद आप बार-बार ट्राई करना चाहेंगे।

#Food #National #MoongDalPakodeRecipe #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moong Dal Pakode Recipe: चीला नहीं, मूंग दाल से तैयार करें स्वादिष्ट पकौड़े #Food #National #MoongDalPakodeRecipe #VaranasiLiveNews