Monsoon Alert: लगातार बारिश से कई पर्यटन स्थल बंद, इन जगहों पर भूल से भी न जाएं

Monsoon Travel Guide: ग्रेटर नोएडा में रहने वालीऋचा पांडे ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन को परिवार के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाने की योजना बनाई थी। उन्होंने ट्रेन टिकट, हेलिकाॅप्टर बुकिंग, होटल में कमरा आदि सब पहले से बुक कर लिया था।तभी 26 अगस्त को जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी धाम मार्ग में अर्धकुंवारी गुफा के पास में भूस्खलन हो गया। इस त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई। इसके बाद से वैष्णो देवी मंदिर यात्रियों के लिए पिछले सात दिनों से बंद है। ऋचा ने अपने टिकट कैंसिल कराए और अंत में मथुरा में बेटे का जन्मदिन मनाया। ऋचा तो मौसम और आपदा से किसी तरह बच गईं लेकिन आप ऐसी स्थिति में न फंसे, इसके लिए कहां जाना है और कहां नहीं, ये जान लें। पिछले कुछ दिनों से मौसम का कहर बरप रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों पर इसका बेहद भयावर प्रभाव देखने को मिल रहा है। जहां जम्मू में माता वैष्णो देवी धाम मार्ग पर भूस्खलन से पिछले आठ दिनों से यात्रा पर रोक लगा दी। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश से बाढ़, पहाड़ टूटने और भूस्खलन से आपात स्थिति बन आई है। पंजाब में भी बाढ़ के हालात हैं और प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है। बारिश का मौसम रोमांटिक भी है और खतरनाक भी। जहां कुछ लोग झरनों और पहाड़ों पर मानसून ट्रिप का मज़ा लेने निकल पड़ते हैं, वहीं लगातार हो रही बारिश ने कई मशहूर पर्यटन स्थलों का हाल बेहाल कर दिया है। भूस्खलन, बाढ़ और रास्तों के बंद होने की वजह से इन जगहों पर जाना अब खतरे से खाली नहीं। अगर आप सितंबर के इस मानसून सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ज़रूरी है कि आप ट्रैवल अलर्ट पर नज़र रखें और सही डेस्टिनेशन चुनें।

#Travel #National #HeavyRain #MonsoonTravel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Monsoon Alert: लगातार बारिश से कई पर्यटन स्थल बंद, इन जगहों पर भूल से भी न जाएं #Travel #National #HeavyRain #MonsoonTravel #VaranasiLiveNews