Meerut News: करनावल में चला बंदरों को पकड़ने का अभियान

सरूरपुर। कस्बा करनावल में बंदरों से राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने कई बंदरों को पकड़कर कस्बे से दूर ले जाकर छोड़ दिया। कस्बा करनावल में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान थे। पिछले एक महीने के अंदर करीब 70 लोगों को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। इसे लेकर कस्बे के लोगों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत की ओर से बंदरों को पकड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

#MonkeyCatchingOperationLaunchedInKarnawal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: करनावल में चला बंदरों को पकड़ने का अभियान #MonkeyCatchingOperationLaunchedInKarnawal #VaranasiLiveNews