Bhopal News: 'मां मुझे नासा वाली गर्लफ्रेंड बुला रही है', कहकर अधेड़ ने चाकू से खुद का गला रेता, मौके पर मौत
कमला नगर इलाके में एक युवक ने स्वयं का गला काटकर खुदकुशी कर ली। 43 वर्षीय अधेड़ एमबीए करने के बाद कमला नगर क्षेत्र स्थित घर पर ही रहता था। उसके पिता ठेकेदारी करते थे। पिता के निधन के बाद से ही वह डिप्रेशन में चला गया था। वर्ष 2002 से उसका अलग-अलग मानसिक चिकित्सकों द्वारा इलाज भी किया गया, लेकिन उसकी दिमाग की हालत पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई थी। जानकारी के अनुसार आयुष मेहता (45) नेहरू नगर में अपनी मां के साथ रहता था। वह काफी समय से डिप्रेशन का शिकार था। बीती रात करीब 10 बजे आयुष ने किचन में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला काट लिया। अधिक मात्रा में खून बहने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया। मां से कही थी नासा वाली बात आयुष मेहता के केयरटेकर मनीष और करीबियों से पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने मां से आखिरी बार बातचीत में कहा था कि मां मुझे नासा वाली दोस्त बुला रही है, मुझे नासा वाली के पास जाना है। आयुष द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद से उसकी वृद्ध मां की हालत भी ठीक नहीं है वह बात नहीं कर पा रही है। उन्हें भी चिकित्सकों ने निगरानी में रखा है। ये भी पढ़ें-प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग में क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार पहले भी किया था खुदकुशी का प्रयास प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आयुष पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुका था। वह एक बार पहले भी खुद का गला काटने का प्रयास कर चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुष लगातार मां पर दबाव बनाते था कि वह उसे अमेरिका ले चले, उन्हें नासा जाना है। मां द्वारा यह मांग पूरी नहीं करने पर आयुष मां के साथ मारपीट भी करता था। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उस पर समझाने का कोई असर भी नहीं होता था। भदभदा में मिली युवक की लाश इसी थाना पुलिस ने देर रात भदभदा तालाब से एक युवक की लाश बरामद की। मृतक की पहचान हेमंत राय (30) निवासी नीलबड़ के रूप में हुई है। वह फोटोग्राफर था। गुरुवार की रात वह बाइक लेकर भदभदा पुल पर पहुंचा और तालाब में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पीएम के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि हेमंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Suicide #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:02 IST
Bhopal News: 'मां मुझे नासा वाली गर्लफ्रेंड बुला रही है', कहकर अधेड़ ने चाकू से खुद का गला रेता, मौके पर मौत #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Suicide #VaranasiLiveNews
