मोगा: चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 42.57% मतदान

मोगा। मोगा जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। जिला चुनाव अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर श्री सागर सेतिया ने बताया कि जिले के 15 जिला परिषद और 5 पंचायत समितियों के 101 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के हुई। चुनाव में जिले के निवासियों ने जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए अलग-अलग बैलेट पेपरों का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान गांवों के मतदाताओं में उत्साह देखा गया और कई पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें भी लगीं।सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग में पहले दो घंटों में 7.52% मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 17.49% और 2 बजे तक 30.31% हो गया। शाम 4 बजे तक कुल 42.57% मतदान हुआ। डिप्टी कमिश्नर ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए जिले के मतदाताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया। वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 को पांच अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूमों में की जाएगी। इन स्ट्रॉन्ग रूमों का संचालन एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोगा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाघापुराणा, कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहाल सिंह वाला, ए.डी. कॉलेज धर्मकोट, और ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय कोट ईसे खां में किया जाएगा। संवाद

#Moga:ElectionsConcludedPeacefully #42.57%VoterTurnout. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मोगा: चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, 42.57% मतदान #Moga:ElectionsConcludedPeacefully #42.57%VoterTurnout. #VaranasiLiveNews