Karnal News: मोबाइल चोरी का आरोपी 10 माह बाद पकड़ा
करनाल। नई अनाज मंडी से पुलिस की सीआईए टीम ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दाहा गांव निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी की वारदात को 10 माह पहले अंजाम दिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआईए तीन प्रभारी अजय ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मोबाइल चोरी का आरोपी नई अनाज मंडी में है। सूचना पर पुलिस जांच अधिकारी अरविंद कुमार की टीम ने आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक चोरी किया मोबाइल फोन बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 15 मार्च 2025 को नेहरू प्लेस क्षेत्र में एक महिला की जेब से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संवाद
#MobileTheftAccusedArrestedAfter10Months #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:57 IST
Karnal News: मोबाइल चोरी का आरोपी 10 माह बाद पकड़ा #MobileTheftAccusedArrestedAfter10Months #VaranasiLiveNews
