व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे सचल दल : गर्ग

बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में राज्य कर विभाग के सचल दल के उत्पीड़न पर चर्चा की। प्रदेशभर से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर व्यवस्था में जल्द बदलाव की उम्मीद भी जताई। बताया कि राज्य कर विभाग लखनऊ के अपर आयुक्त धनंजय शुक्ला से हुई वार्ता में उन्हें सचल दल की कारनामों की जानकारी दी है। टीमें लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से व्यापारियों, उद्यमियों की गाड़ियों को रोककर, टैक्स व पेनाल्टी थोप कर उत्पीड़न कर रहीं हैं। लिहाजा, शासन की ओर से अब इनके अधिकार को नियंत्रित करने और कार्यप्रणाली में व्यापक बदलाव किए जाने की उम्मीद है। मंडल अध्यक्ष सुनील खत्री ने नई व्यवस्था होने पर व्यापारियों का उत्पीड़न थमने की उम्मीद जताई। कहा कि, व्यापार मंडल के प्रयास से अगर इस व्यवस्था पर 50 फीसदी भी नियंत्रण हुआ तो इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

#MobileGroupsHarassingTraders:Garg #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे सचल दल : गर्ग #MobileGroupsHarassingTraders:Garg #VaranasiLiveNews