Meerut News: एमएलए इलेवन ने एमपी इलेवन को 44 रन से हराया

विधायकों ने खूब लगाए चौके-छक्केफोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सैनी क्रिकेट मैदान में रविवार को खेल और राजनीति का एक अनूठा संगम देखने को मिला। एमपी इलेवन मुजफ्फरनगर और एमएलए इलेवन मेरठ के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले का उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, खेल भावना और जनप्रतिनिधियों के बीच सहयोग का संदेश देना था। मैच में एमएलए इलेवन की टीम ने एमपी इलेवन की टीम को 44 रन से हराया। टॉस जीतकर डॉ. संजीव बालियान के नेतृत्व वाली एमपी इलेवन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए डॉ. सोमेंद्र तोमर की कप्तानी वाली एमएलए इलेवन मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी में नलिन अग्रवाल ने 45 गेंदों में शानदार 76 रन बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्हें मोहित (47 रन) और कमलेश (18 रन) का अच्छा सहयोग मिला। एमपी इलेवन की ओर से निर्भय सिंह और पुनीत ने 2-2 विकेट लेकर संघर्ष दिखाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी इलेवन मुजफ्फरनगर की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर केवल 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 44 रनों से हार गई। टीम की ओर से निर्भय सिंह (39 रन) और रामनाथ (28 रन) ने सम्मानजनक योगदान दिया। नलिन अग्रवाल ने 2 अहम विकेट लेने के साथ-साथ 3 शानदार कैच और एक महत्वपूर्ण रनआउट कर मैच पर अपनी छाप छोड़ी। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. संजीव बालियान, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कमलेश, विधायक अभिजीत सांगा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

#MLAXIBeatMPXIBy44Runs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एमएलए इलेवन ने एमपी इलेवन को 44 रन से हराया #MLAXIBeatMPXIBy44Runs #VaranasiLiveNews