मिशन शक्ति से युवा प्रतिभाएं होंगी सशक्त : उपाध्याय
छात्राओं के लिए 10 दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर शुरूनई टिहरी। टीएचडीसी की पहल पर टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम में बालिकाओं के समग्र विकास के लिए टीएचडीसी मिशन शक्ति प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। 10 दिनों तक चलने वाले शिविर के दौरान विषय विशेषज्ञ छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों, योग, जीवन कौशल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का प्रशिक्षण देगे।सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय, टिहरी कॉम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख एमके सिंह, महाप्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण हर्ष कुमार जिंदल, महाप्रबंधक पुनर्वास समन्वय विजय सहगल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन मोहन सिंह ने किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि टीएचडीसी सिर्फ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक दायित्वों के माध्यम से क्षेत्र के विकास में भी निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मिशन शक्ति के माध्यम से परियोजना क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने, सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। परियोजना प्रमुख सिंह ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज की बालिकाओं के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आत्मविश्वास, नेतृत्व, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान चयनित 12 छात्राओं को ट्रैक सूट और जरूरी सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर प्रबंधक मनबीर सिंह नेगी, आरएस गुसाईं, महक शर्मा, प्रदीप घिल्डियाल, केएस पंवार, अनुज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
#MissionShaktiWillEmpowerYoungTalents:Upadhyay #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:04 IST
मिशन शक्ति से युवा प्रतिभाएं होंगी सशक्त : उपाध्याय #MissionShaktiWillEmpowerYoungTalents:Upadhyay #VaranasiLiveNews
