Bareilly News: रुद्रपुर की फैक्टरी में काम करता मिला लापता युवक

सीबीगंज। 15 दिन पहले घर से लापता युवक रुद्रपुर में एक फैक्टरी में काम करता मिला। वह घर से नाराज होकर चला गया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छोड़ दिया था। परिवार खुद ही उसे तलाश कर थाने ले आया। गांव सरनिया निवासी मुकेश मौर्य ने 24 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उनका बेटा बीस वर्षीय दीपक मौर्य 23 दिसंबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन दीपक को तलाश करने की बजाय उल्टा उसके परिजनों पर ही उसे ढूंढने का दबाव बना रही थी। दीपक का फोन भी नहीं लग रहा था। शनिवार को बहनोई रूपकिशोर ने व्हाट्सएप कॉल लगाई तो दीपक से उनकी बात हो गई। उसने बताया कि वह रुद्रपुर में है और वह घर से नाराज होकर आया है। वह एक फैक्टरी में नौकरी कर रहा है और ठीक है। बहनोई ने उसके लापता होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज होने की बात बताई और उससे घर आने के लिए कहा। पुलिस से भी उसकी फोन कॉल पर बात कराई। दीपक रविवार को रुद्रपुर से लौटकर पहले सीबीगंज थाने पहुंचा। इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि दीपक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। संवाद

#MissingYouthFoundWorkingInRudrapurFactory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रुद्रपुर की फैक्टरी में काम करता मिला लापता युवक #MissingYouthFoundWorkingInRudrapurFactory #VaranasiLiveNews