Chandigarh News: क्रेश के नाम पर गड़बड़ी... विभाग के पास 24.59 लाख के खर्च का ब्यौरा नहीं
चंडीगढ़। शहर में क्रेश संचालन के नाम पर हुए खर्च में बड़ी अनियमितता सामने आई हैं। सामाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के रिकॉर्ड की ऑडिट जांच में 24.59 लाख रुपये का खर्च इनएडमिसिबल (अमान्य) करार दिया गया है। यह खुलासा वर्ष 2021-22 के दौरान 50 क्रेच के संचालन के लिए जारी अनुदान की जांच में हुआ।ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार यूटी चंडीगढ़ को भारतीय बाल कल्याण परिषद के पक्ष में वर्ष 2021-22 के लिए कुल 1.85 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया था। यह राशि 50 क्रेश के संचालन के लिए थी। इसके लिए तिमाही आधार पर चार बार में भुगतान किया गया, जिनमें जुलाई 2021 से फरवरी 2022 के बीच 51 लाख, 42.01 लाख, 48.64 लाख और 39 लाख रुपये जारी किए गए। जांच के दौरान यह सामने आया कि परिषद ने स्वीकृत 50 क्रेच के अलावा 2 अतिरिक्त क्रेश भी चला दिए। इन अतिरिक्त क्रेश के लिए न तो विभाग से पूर्व अनुमति ली गई और न ही इनके लिए अलग से कोई स्वीकृति आदेश मौजूद था। इसके बावजूद इन पर खर्च कर दिया गया। ऑडिट में यह भी पाया गया कि परिषद द्वारा जमा कराए गए उपयोगिता प्रमाणपत्र में स्पष्ट जानकारी का अभाव था। अतिरिक्त खर्च को नियमित कराने के लिए न तो निदेशक, समाज कल्याण से पूर्व मंजूरी ली गई और न ही बाद में इसे वैध ठहराने के प्रयास किए गए। इन गड़बड़ियों के चलते ऑडिट टीम ने 24,59,283 रुपये को अतिरिक्त और अमान्य खर्च मानते हुए इसे आपत्ति में डाल दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि नियमों के विपरीत खर्च की गई, इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऑडिट आपत्ति सामने आने के बाद विभाग ने परिषद से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन रिपोर्ट में उल्लेख है कि कोई जवाब नहीं दिया गया है। कोट -इस ऑडिट के बारे में जानकारी नहीं है, रिपोर्ट चेक करने के बाद ही इस संदर्भ में कुछ बताया जा सकता है। -पालिका अरोड़ा, डायरेक्टर, सोशल वेलफेयर विभाग
#MismanagementInTheNameOfCrash...TheDepartmentDoesNotHaveDetailsOfExpenditureOfRs24.59Lakh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 06:02 IST
Chandigarh News: क्रेश के नाम पर गड़बड़ी... विभाग के पास 24.59 लाख के खर्च का ब्यौरा नहीं #MismanagementInTheNameOfCrash...TheDepartmentDoesNotHaveDetailsOfExpenditureOfRs24.59Lakh #VaranasiLiveNews
