Dehradun News: चलती बस में शातिरों ने उड़ाए दुल्हन के जेवरात, पांच संदिग्धों पर शक
- पटेलनगर पुलिस कर रही जांच, आईएसबीटी से बस में सवार हुआ चोरों का गैंगमाई सिटी रिपोर्टरदेहरादून। आईएसबीटी के पास से बस में सवार हुए दंपती के सूटकेस से शातिरों ने लाखों के जेवरात साफ कर दिए। दंपती हरिद्वार में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बस में सवार हुए कुछ लोगों पर शक जताया है, जो चोरों का गैंग लग रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि चंद्रबनी निवासी रमेश चंद्र (63) ने तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को उनका बेटा और बहू आईएसबीटी से हरिद्वार जाने के लिए बस में सवार हुए थे। उनके साथ ही पांच अन्य युवक भी बस में चढ़े और चालक की सीट के पास बैठ गए। बेटा-बहू का सूटकेस भी सीट के नीचे रखा था। बस जब रिस्पना पुल लाल बत्ती पर रुकी तो वे पांचों युवक अचानक उतर गए। बहू ने हरिद्वार पहुंचकर सूटकेस खोला तो पता चला कि उसमें रखे सोने के दो कंगन, दो अंगूठियां और एक मंगलसूत्र गायब हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है। आईएसबीटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों का सुराग लगाने की कोशिश जारी है।
#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 18:47 IST
Dehradun News: चलती बस में शातिरों ने उड़ाए दुल्हन के जेवरात, पांच संदिग्धों पर शक #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
