मिर्जापुर-द फिल्म वेब सीरीज का पार्ट नहीं, सेंसर बोर्ड की कसौटी पर परखी जाएगी; जानिए क्या कुछ होगा अलग?
हाल ही में अमर उजाला ने मिर्जापुर फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र से बातचीत की। सूत्र ने कहा, यह फिल्म मिर्जापुर वेब सीरीज का अगला पार्ट नहीं है। इसे शुरू से एक फीचर फिल्म की तरह बनाया गया है। कहानी भले ही मिर्जापुर की दुनिया की है, लेकिन इसकी प्रस्तुति और गति पूरी तरह से थिएटर के दर्शकों को ध्यान में रखकर तय की गई है। मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक इसे वेब सीरीज का हिस्सा समझकर देखें, बल्कि यह एक स्वतंत्र सिनेमैटिक अनुभव है। बनारस से हुई शूटिंग की शुरुआत इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में बनारस से शुरू हुई थी। सूत्र बताते हैं, बनारस से शूट शुरू करना सिर्फ एक क्रिएटिव फैसला नहीं था, बल्कि कहानी की जरूरत भी थी। मिर्जापुर की पहचान, उसकी भाषा और उसका माहौल वहीं से आता है, इसलिए शुरुआत उसी जमीन से की गई। बनारस की लोकेशन को फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया है और इसे सिर्फ बैकड्रॉप की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। मुंबई में शूट होगा फाइनल शेड्यूल बनारस के बाद यूनिट दिसंबर महीने में जैसलमेर पहुंची। इस शेड्यूल को फिल्म के स्केल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जैसलमेर का शेड्यूल बड़ा था। वहां ऐसे सीन शूट किए गए हैं, जो विजुअली इस फिल्म को वेब सीरीज से अलग बनाते हैं। कहानी को थोड़ा और विस्तार देने के लिए इस लोकेशन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद फिल्म का आखिरी और फाइनल शेड्यूल मुंबई में रखा गया। मुंबई में इनडोर और क्लोज्ड लोकेशन वाले सीन शूट किए गए हैं। यहीं कहानी को उसका फाइनल शेप मिलता है।
#Bollywood #National #MirzapurTheFilm #MirzapurTheFilmUpdate #MirzapurSeries #MirzapurTheFilmCast #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:34 IST
मिर्जापुर-द फिल्म वेब सीरीज का पार्ट नहीं, सेंसर बोर्ड की कसौटी पर परखी जाएगी; जानिए क्या कुछ होगा अलग? #Bollywood #National #MirzapurTheFilm #MirzapurTheFilmUpdate #MirzapurSeries #MirzapurTheFilmCast #VaranasiLiveNews
