शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म: सैन्यकर्मी पर पॉक्सो का मुकदमा, एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों
पिथौरागढ़ निवासाी सेना के जवान पर उसकी गांव की 17 साल की किशोरी ने रविवार को बनभूलपुरा थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी, हल्द्वानी के मुखानी में अपनी बुआ के घर रहती है। आरोप है कि बनभूलपुरा क्षेत्र के एक होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पॉक्सो का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी युवक भारतीय सेना में है। सैन्यकर्मी की पहचान उसके गांव की 17 वर्षीय नाबालिग से थी। लड़की वर्तमान में मुखानी क्षेत्र के एक मोहल्ला में अपनी बुआ के घर पर रहती है। शादीशुदा जवान ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया। तहरीर में आरोप है कि जवान ने अपनी पत्नी को तलाक देकर नाबालिग से शादी करने का वादा किया। कुछ दिन पहले उसने नाबालिग को बनभूलपुरा के एक होटल में बुलाया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई। इस पर परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि जवान के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
#CityStates #Crime #Nainital #HaldwaniNews #HaldwaniCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 15, 2025, 23:46 IST
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म: सैन्यकर्मी पर पॉक्सो का मुकदमा, एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों #CityStates #Crime #Nainital #HaldwaniNews #HaldwaniCrimeNews #VaranasiLiveNews
