UP: 17 वर्षीय लड़की से नाम बदलकर दोस्ती, फिर दुष्कर्म...पुलिस ने सहरोज खान का किया ऐसा हश्र; कांप गए पैर

फिरोजाबाद के थाना जसराना के एक गांव निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी तो रहम की भीख मांगने लगा। पुलिस ने घायलावस्था में आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना जसराना क्षेत्र की एक महिला ने निजामपुर निवासी सहरोज खान पर पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया था कि आरोपी ने उसकी बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, जिसके बाद वो इन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था। ये घटना मई 2025 की है। आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस वजह से बेटी डर से इतनी भयभीत हो गई कि कभी कभी मानसिक संतुलन भी खो देती है। पीड़िता ने बताया कि बेटी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है। लोक लज्जा के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई। फिर जब पीड़िता से दरिंदगी बर्दाश्त न हुई, तो उसने अपनी मां को ये पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाशा मां की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में मुखबिरों को लगा दिया था। सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एटा शिकोहाबाद मार्ग से विलासपुर मोड से प्राणपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मौजूद है और खुद को छिपाने का प्रयास कर रहा है। कोतवाल राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने चलाई तो आरोपी के पैर में गोली लग गई। तलाशी के दौरान पुलिस को एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी को घायलावस्था में उपचार के लिए भेज दिया। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसपी देहात अनुज कुमार चौधरी, सीओ प्रेम प्रकाश पांडे पहुंचे।

#CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #MinorRapeCase #JasranaPolice #PoliceEncounter #AccusedSahrojKhanInjured #ShotInLeg #BlackmailWithPhotosVideos #IllegalWeaponRecovered #नाबालिगदुष्कर्ममामला #जसरानाथाना #पुलिसमुठभेड़ #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 17 वर्षीय लड़की से नाम बदलकर दोस्ती, फिर दुष्कर्म...पुलिस ने सहरोज खान का किया ऐसा हश्र; कांप गए पैर #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #MinorRapeCase #JasranaPolice #PoliceEncounter #AccusedSahrojKhanInjured #ShotInLeg #BlackmailWithPhotosVideos #IllegalWeaponRecovered #नाबालिगदुष्कर्ममामला #जसरानाथाना #पुलिसमुठभेड़ #VaranasiLiveNews