Bihar News : 18 साल का नौजवान इतना वहशी! चार साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा, दरिंदगी के बाद हत्या, सबूत मिले
मां यह दिन देखने से पहले दुनिया से चली गई। बेटे की बुरी संगत से वह तंग थी। दो महीने पहले उसकी मौत हुई। और, अब नौजवान बेटा सलाखों के पीछे है। जिले में तनाव का माहौल है। ऐसी दरिंदगी का आरोप है उसपर कि लोग उसके लिए फांसी की मांग कर हंगामा कर रहे हैं। कल भी किया। आज भी माहौल उसी तरह का है। 18 साल के रंजीत ने चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की। जिस शाम उसे अगवा किया, उसी रात घर के आसपास ही कहीं दरिंदगी के बाद उसकी जान ले ली। फिर क्षत-विक्षत कर उसके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने ड्रोन घुमाया तो यह शव मिला। फॉरेंसिक सबूत मिले। आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसने गुनाह कबूल भी लिया है। मेडिकल जांच कराई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म, अगले दिन मिला शव वह इतनी छोटी थी कि दुनिया को समझ नहीं सकती थी। पड़ोस में ही उसके चाचा की उम्र का शख्स रंजीत कुमार रहता था। करीब दो महीने पहले रंजीत की मां का निधन हुआ था। रंजीत की संगत पहले से ही खराब थी और मां के बाद वह छुट्टा हो गया था। उसने चार साल की बच्ची के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि हर तरफ गम-गुस्सा है। खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई। खगड़िया टाउन थाने में दर्ज मामले के अनुसार, 6 जनवरी की शाम करीब चार बजे चार साल की बच्ची गायब हुई। रातभर जहां-तहां ढूंढ़ा गया, लेकिन नहीं मिली। अगले दिन ड्रोन से खेत-खलिहान में पुलिस ने ढूंढ़ना शुरू किया। महज दो घंटे की खोजबीन में घर से करीब 500 मीटर दूर 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे सरसों के खेत में उसका शव दिख गया। शव की हालत देखने लायक नहीं थी, इसलिए पुलिस ने तत्काल कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मेडिकल बोर्ड का भी गठन करा दिया। बच्ची के नाजुक अंगों पर दरिंदगी का हर जख्म झांक रहा था। बच्ची की मां के बयान पर आरोपित युवक से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। घटनाक्रम की जानकारी भी दी, जिससे मिलान किया गया। संग्रहित किए फॉरेंसिक साक्ष्यों से उसका मिलान किया गया और बातें सही निकलीं। अगले दिन, 8 जनवरी को उसकी गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर साक्ष्यों और आरोपित से मिली जानकारी का मिलान किया जा रहा है। उबल रहा खगड़िया, दुष्कर्मी-हत्यारे के लिए फांसी की मांग दरिंदगी के बाद मासूम की हत्या की खबर से खगड़िया उबल रहा है। इस भीषण ठंड में भी लोग जहां-तहां जुट रहे हैं। शुक्रवार को तो जिला समाहरणालय में भी लोगों ने जमकर हंगामा किया था। सभा कक्ष में घुसकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर घंटों नारेबाजी भी की। दो घंटे जाम रखा। पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना और स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की बात कहकर लोगों को समझाया। साथ ही, तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी जानकारी दी। अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी शहर में यही चर्चा का विषय है और लोग गुस्से में हैं। इस बारे में 'अमर उजाला' से बातचीत में एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस जघन्य अपराध के आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस के पास पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य हैं। कोर्ट से स्पीडी ट्रायल का अनुरोध करेंगे ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। भौतिक तौर पर बच्ची के साथ गलत होने की पुष्टि हो चुकी है। आरोपी की स्वीकारोक्ति है। उसके बयान और मेडिकल साक्ष्यों का मिलान करना बाकी है। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया। आरोपी रंजीत की संगत खराब थी और कुछ महीनों से उसकी गतिविधि ज्यादा ही असामाजिक होने की सूचना भी मिली है। सभी तरह की बातों पर पुलिस काम कर रही है। उसके पिछले रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
#CityStates #Munger #Bihar #Khagaria #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:54 IST
Bihar News : 18 साल का नौजवान इतना वहशी! चार साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा, दरिंदगी के बाद हत्या, सबूत मिले #CityStates #Munger #Bihar #Khagaria #BiharNews #VaranasiLiveNews
