Shimla News: पहली मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जानिए वजह
हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह 13 जनवरी को प्रस्तावित पहली मंत्रिमंडल बैठक में शामिल नहीं होंगे। विक्रमादित्य सिंह ने खुद यह जानकारी देते हुए कहा कि वह नई दिल्ली में हैं और 13 जनवरी को पारिवारिक विवाह समारोह के लिए जयपुर राजस्थान जा रहे हैं। इसलिए 13 जनवरी को शिमला में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी अवगत करवा दिया गया है। गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में अनुभव और वरिष्ठता के हिसाब से विक्रमादित्य सबसे कनिष्ठ मंत्री हैं। उनके पास महत्वपूर्ण विभाग लोक निर्माण दिया गया, जो पिछली सरकारों में मुख्यमंत्रियों के पास ही रहा है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #MinisterVikramadityaSingh #VikramadityaSinghNews #HpCabinetMeeting #CabinetMinistersHimachal #HimachalCabinetMeetingDate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 11:57 IST
Shimla News: पहली मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जानिए वजह #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #MinisterVikramadityaSingh #VikramadityaSinghNews #HpCabinetMeeting #CabinetMinistersHimachal #HimachalCabinetMeetingDate #VaranasiLiveNews
