Jalandhar News: स्ट्रीट लाइटों पर पूर्व विधायक के आरोपों का मंत्री ने दिया जवाब

खन्ना। पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली शाम के समय सोशल मीडिया पर लाइव होकर शहर की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण आम आदमी पार्टी खन्ना के विधायक व मौजूदा मंत्री तरुण प्रीत सिंह सौंद व सरकार पर आरोप लगाते आ रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब की आप सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है।इसके बाद शनिवार की सुबह मंत्री सौंद ने एक प्रेस वार्ता कर कोटली को जवाब देते हुए कहा कि शहर की सरेंडर और सर्कल लाइन एनएच-1 के अधीन हैं। मंत्री ने कहा कि एनएच-1 ने पंजाब बिजली विभाग का बकाया नहीं चुकाया। इसी कारण लाइट बंद की गई हैं। मंत्री ने कोटली पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। मंत्री सौंद ने कहा कि ने कहा कि विपक्ष सुबह कुछ खा लेते हैं और शाम को पीने के बाद सोशल मीडिया पर चल पड़ते हैं। मंत्री ने साफ किया कि एनएच-1 की लाइट बंद होने का मामला पंजाब सरकार का नहीं बल्कि एनएचएआई का है। उन्होंने बताया कि एनएच-1 ने बिजली विभाग पंजाब का बिल नहीं भरा। अगर आपकी सरकार ने पिछले 10 सालों में कुछ काम किया होता तो आज लोगों को गुमराह करने की जरूरत न पड़ती।

#MinisterRespondsToFormerMLA'sAllegationsRegardingStreetLights #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: स्ट्रीट लाइटों पर पूर्व विधायक के आरोपों का मंत्री ने दिया जवाब #MinisterRespondsToFormerMLA'sAllegationsRegardingStreetLights #VaranasiLiveNews