Hamirpur (Himachal) News: खनन विभाग ने किया शुक्कर खड्ड का निरीक्षण

अब राजस्व महकमे से निशानदेही करवाएगा विभागसंवाद न्यूज एजेंसीबड़सर (हमीरपुर)। शुक्कर खड्ड में अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद जिला खनन विभाग के निरीक्षक विशाल राणा और रक्षक सुरजीत सिंह ने सोमवार को निरीक्षण किया। यह स्थान दो जिलों की सीमाओं पर स्थित होने के कारण विभागीय अधिकारी भी असमंजस में हैं। निरीक्षण के बाद खनन विभाग ने स्थितियों की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग से निशानदेही के लिए पत्राचार करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों के अनुसार शुक्कर खड्ड पर स्थित क्रशर बिलासपुर जिले की सीमा में आता है, लेकिन इनकी शिकायत विजिलेंस हमीरपुर को की गई थी। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने खनन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। मौके पर क्रशर संचालक ने बताया कि यह उनकी निजी भूमि है तथा जिला बिलासपुर के तहत आती है। निरीक्षक विशाल राणा ने बताया कि विजिलेंस को अवैध खनन की शिकायत आई थी। इस सोमवार को निरीक्षण किया गया है। यह दो जिला पर स्थित है। ऐसे में राजस्व विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि सीमाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।

#MiningDepartmentInspectedShukkarKhad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: खनन विभाग ने किया शुक्कर खड्ड का निरीक्षण #MiningDepartmentInspectedShukkarKhad #VaranasiLiveNews