Weather Update: शीतलहर से कांपा तराई का इलाका, पीलीभीत में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
पीलीभीत जिले में शीतलहर का दौर जारी है। इस बार सर्दी भी नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले दो वर्षों की तुलना में बुधवार की रात और बृहस्पतिवार की सुबह सबसे अधिक ठंडी रही। न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री पर पहुंच गया। जिले के अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार शाम करीब छह बजे से बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे तक जिला कोहरे की चादर में लिपटा रहा। मौसम का दिन-प्रतिदिन बिगड़ता मिजाज लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। मौसम विभाग ने 19 व 20 जनवरी को हल्की बारिश का पूर्वानुमान दिया है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता पांच मीटर ही रही। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी और शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर मजबूर किया। स्वेटर-जैकेट पहनने के बाद भी ठिठुरन नहीं गई। प्रशासन के अलाव की आंच न मिलने पर जरूरी काम से बाहर निकले लोग ठिठुरते नजर आए। सबसे ज्यादा समस्या मजदूर वर्ग को हुई। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे सूर्य देवता के दर्शन हुए, लेकिन मौसम में गर्माहट महसूस नहीं की गई। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 3.2 एवं अधिकतम 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात पिछले दो वर्षों में सबसे ज्यादा ठंडी रही। उन्होंने बताया कि 19 व 20 जनवरी को बादल उमड़ने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले तीन वर्षों में 15 जनवरी का तापमान वर्ष अधिकतम न्यूनतम 2024 13.2 6.2 2025 19.2 7.6 2026 13.6 3.2
#CityStates #Pilibhit #PilibhitWeather #Temperature #Weather #Fog #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 17:33 IST
Weather Update: शीतलहर से कांपा तराई का इलाका, पीलीभीत में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा #CityStates #Pilibhit #PilibhitWeather #Temperature #Weather #Fog #VaranasiLiveNews
