नए साल पर सौगात: बरेली की सिटी बसों में अब न्यूनतम किराया पांच रुपये, जानिए निर्धारित रूट और ठहराव स्थल
बरेली में सिटी बस सर्विसेज के तहत संचालित हो रहीं ई-बसों में यात्रा के लिए अब न्यूनतम पांच रुपये किराया देना होगा। संशोधित किराया एक जनवरी से लागू हो गया है। अब तक सिटी बस में न्यूनतम किराया 12 रुपये था। शहर के तीन रूटों के 60 स्टॉपेज पर ठहराव के बावजूद ई-बसें खाली दौड़ रही हैं। अब इसमें सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। सिटी बस सर्विसेज के तहत 25 ई-बसों का संचालन बरेली-मनौना, बरेली-शीशगढ़ और बरेली-शेरगढ़ के बीच किया जा रहा था। महानिदेशक नगरीय परिवहन सेवा के आदेश के बाद नवंबर मध्य में इन बसों का संचालन नगर निगम की सीमा के तहत शुरू कर दिया गया। यात्रियों के फीडबैक में सामने आई ये बात 25 बसों के लिए शहर में तीन रूट और 60 स्टॉपेज तय किए गए। शहर में संचालन शुरू होने के बाद बसों में यात्रियों की संख्या रोजाना औसतन 2600 से घटकर 300-400 पर आ गई। बसों में यात्रियों की संख्या कम होने का कारण जानने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक चौधरी ने 14 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।फीड बैक में सामने आया कि ऑटो, ई-रिक्शा के मुकाबले ई-बसों में किराया ज्यादा है। निदेशक मंडल की बैठक में ई-बसों में कम सवारियां और किराये के मामले को रखा गया। विचारविमर्श के बाद मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में ई-बसों में तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 12 से घटाकर पांच रुपये करने को स्वीकृति दे दी गई। 14 से 19 किलोमीटर तक के लिए पहले 35 रुपये किराया देना होता था। अब इस दूरी की यात्रा के लिए 25 रुपये किराया अदा करना होगा।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyCityBus #MinimumFare #CityBusService #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 07:32 IST
नए साल पर सौगात: बरेली की सिटी बसों में अब न्यूनतम किराया पांच रुपये, जानिए निर्धारित रूट और ठहराव स्थल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyCityBus #MinimumFare #CityBusService #VaranasiLiveNews
