Una News: मिनी ट्रक चालक ने रौंदा बाइक सवार जलरक्षक
गगरेट (ऊना )। पुलिस थाना गगरेट से मात्र कुछ दूरी पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जलरक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक भाग गया। जब तक बाइक सवार को सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक जलशक्ति विभाग में जलरक्षक के पद पर तैनात था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल मिनी ट्रक चालक को ढूंढ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार करीब पौने बारह बजे अंबोटा में जलशक्ति विभाग की पेयजल योजना पर तैनात अंबोटा के चतेहर मोहल्ला का निवासी पंकज कुमार किसी कार्य से सब डिवीजन की ओर जा रहा था। अभी वह शिवबाड़ी-कलोह मार्ग पर पुलिस थाना से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके से भाग गया। जब तक पंकज कुमार को सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, तब तक देर हो गई थी। डॉक्टरों ने पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस गगरेट हरकत में आई और तत्काल मिनी ट्रक को ट्रेस कर जब्त कर लिया। मिनी ट्रक चालक की पहचान कृष्णकांत निवासी कुनेरन के रूप में हुई है। मृतक पंकज कुमार अविवाहित था और अपनी विधवा मां का एकमात्र सहारा था। डीएसपी अनिल पटियाल का कहना है कि पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 00:04 IST
Una News: मिनी ट्रक चालक ने रौंदा बाइक सवार जलरक्षक #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
