UP News: गेहूं और चावल के साथ कोटे पर निशुल्क मिलेगा बाजरा, इस जिले में 28 जनवरी तक होगा वितरण

कड़ाके की ठंड में कमजोर पाचन शक्ति की मजबूती बढ़ाने और सेहतमंद बनाने के लिए अब प्रदेश सरकार की ओर से कोटे पर निशुल्क बाजरा का वितरण किया जाएगा। बरेली जिले में आठ जनवरी से वितरण शुरू होगा, जो 28 जनवरी तक चलेगा। इसको लेकर कोटेदारों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) में आच्छादित अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को खाद्यान्न का निशल्क वितरण बृहस्पतिवार से शुरू होगा। अंत्योदय योजना के तहत प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल के साथ 10 किलो बाजरा मिलेगा। पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, एक किग्रा चावल समेत दो किलो बाजरा निशुल्क मिलेगा। उचित दर विक्रेता की ओर से आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगा। वितरण में अनदेखी पर कार्रवाई होगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में बाजरा की रोटी या अन्य पकवान बनाकर खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है। ठंड से बचाव होता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होने से सुस्त पाचन क्रिया की सक्रियता बढ़ती है। डायबिटीज नियंत्रित होती है। इम्युनिटी और हड्डियों की मजबूती बढ़ती है।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Millet #RationCard #RationDistribution #FoodGrainDistribution #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: गेहूं और चावल के साथ कोटे पर निशुल्क मिलेगा बाजरा, इस जिले में 28 जनवरी तक होगा वितरण #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Millet #RationCard #RationDistribution #FoodGrainDistribution #VaranasiLiveNews